आधुनिक चाणक्य श्री पी.वी. नरसिंहाराव (संपादकीय)
आधुनिक चाणक्य श्री पी.वी. नरसिंहाराव ( संपादकीय ) प्रो. एस.वी.एस.एस.नारायण राजू स्रवंति, द्विभाषा मासिक पत्रिका. जनवरी 2005. महान विद्वान तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्री पामुलपर्ति वेंकट नरसिंहाराव जी का जन्म आंध्रप्रदेश राज्य के वरंगल जिले के नरसंपेट मंडल स्थित लक्केनपल्ली में 28 जून, 1921 को हुआ था. उनके पिता का नाम सीतारामा राव और उनकी माता का नाम रुक्माबायम्मा था. वंगर गाँव के पामुलपर्ति रंगाराव ने श्री पी.वी. नरसिंहाराव को गोद लिया था. पी.वी. नरसिंहाराव ने एल.एल.बी.की परीक्षाओं में स्वर्णपदक प्रात्प किया. श्री राव ने वर्ष 1939 में अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की. विभित्र ...