वैज्ञानिक और तकनीकी हिंदी
Univer sity Hindi Jo urnal ISSN : 2347-9612 July- D ecember 2014 वैज्ञानिक और तकनीकी हिंदी प्रो.एस.वी.एस.एस.नारायण राजू प्रयोजनमूलक हिंदी के आनुषंगिक संदर्भ पहले पहल आनुषंगिक संदर्भ क्या है ? आनुषंगिक का अर्थ है गौण रुप से साथ चलनेवाला, संबध्द चिकित्सा, संयुक्त, अनिवार्य, गौण, सदृश, आनुपातिक और Incidental, प्रयोजनमूलक हिंदी के आनुषंगिक संदर्भ में वैज्ञानिक और तकनीकी हिंदी के बारे में चर्चा करने के पहले मैं प्रयोजनमूलक हिंदी और तकनीकी तथा वैज्ञानिक हिंदी के बारे में संक्षेप में बताना चाहता हूँ. प्रयोजनमूलक हिंदी से तात्पर्य है हिंदी का वह रूप जिसका हम अपने दैनिक जीवन के निर्वाह के लिए उपयोग करते हैं. हमारे दैनिक जीवन में प्रशासनिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यवहार होनेवाले भाषा रूप को हम प्रयोजनमूलक हिंदी कहते हैं. हम अपने दैनिक जीवन में अपने सगे संबंधियों या मित्रों को पत्र लिखते हैं यो ईमेयल के द्वारा समाचार भेजते हैं. ई मेयल आदि द्वारा संपर्क करते वक्त जिस भाषा का प्रयोग किया जाता है उसे प्रयोजनमूलक हिंदी...